Shiv Sena: भारत के चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को कल 11 अक्टूबर तक 3 नए प्रतीकों की एक सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा वहीं, सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को नया चुनाव चिन्ह घोषित कर दिया गया है। उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी के नाम का भी ऐलान हो चुका है। अब उद्धव ठाकरे गुट का चुनाव चिन्ह 'मशाल' होगा। इसके साथ ही उनकी पार्टी का नाम बाला साहेब ठाकरे के नाम पर शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) होगा।
जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बताए गए पहले और दूसरे विकल्प को खारिज कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि उद्धव गुट की ओर से बताया गया पहला विकल्प ‘त्रिशूल’ एक विशेष धर्म का प्रतीक है जबकि ‘उगता सूरज’ द्रमुक के चिन्ह से मिलता जुलता है।
उद्धव गुट की ओर से पार्टी के नाम के लिए भी दो विकल्प दिए गए हैं जिनमें पहला- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जबकि दूसरा- शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे है। First Updated : Monday, 10 October 2022