शिवसेना नेताओं से बोले उद्धव- मुझे सत्ता का मोह नहीं

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। शिवसेना के विधायकों ने बागी रुख अपना रखा है। एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ असम के गुहावटी में ठहरे हुए है। आज इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का मोह नही है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैंने सीएम आवास से छोड़ा है, लड़ाई नहीं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। शिवसेना के विधायकों ने बागी रुख अपना रखा है। एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ असम के गुहावटी में ठहरे हुए है। आज इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का मोह नही है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैंने सीएम आवास से छोड़ा है, लड़ाई नहीं।

बता दें कि आज उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई थी । वहीं नेताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि अभी भी लड़ने की इच्छाशक्ति है। बागी विधायकों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह बगावत जिस तरीके से हुई है, यह ठीक नहीं है। उन्होंने जो किया है वह ठीक नहीं है। पिछले सात-आठ महीने से मैं बीमार था। कुछ लोगों को लग रहा था कि मैं ठीक नहीं होउंगा। कुछ लोग मेरे ठीक नहीं होने की दुआ कर रहे थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे ऐसे लोगों की परवाह नहीं है।

दरअसल, महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। शिवसेना का नेतृत्व करने वाले उद्धव ठाकरे की पार्टी के विधायक बगावत पर उतर आए है। ऐसे में वहां सियासी उठापटक चौथे दिन भी जारी है।

calender
24 June 2022, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो