मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि देश में नए 50 एयरपोर्ट खुलेंगे। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार उन्नत लैंडिंग को पुनर्जीवित करने का काम करेगी।
माना जा रहा है कि मोदी सरकार ने 50 नए हवाई अड्डों को बनाने की घोषणा अपनी उडान योजना को अधिक बढ़ावा मिलने की उम्मीद के तहत किया है। इस योजना का उद्देश्य देश भर में बेहतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इसके अलावा भी वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए एलान करते हुए कहा कि "आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान बचत पत्र का एलान किया जा रहा है और उनके लिए न्यू सेविंग स्कीम आएगी। दो साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे और दो लाख रुपए जमा कर सकेंगी, जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।"
वित्त मंत्री ने कहा कि कोई भी महिला या लड़की इसमें खाता खुलवा सकेगी और इसमें से पैसे निकालने के लिए शर्तें होंगी। उन्होंने कहा कि ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है।
जानें बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा
बच्चों के खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इलेक्ट्रोनिक वाहन, कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस भी सस्ते होंगे। वहीं विदेशों से आने वाली चांदी, प्लेटिनम की चीजें और सिगरेट महंगी होगी। First Updated : Wednesday, 01 February 2023