राज्यसभा में तवांग झड़प पर आज फिर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट, ओवैसी का सरकार पर हमला

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है और विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है इस मुद्दे को लेकर आज फिर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दों को लेकर विपक्ष राज्यभा में सरकार से चर्चा करना चाहता है।

Vishal Rana
Vishal Rana

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है और विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है इस मुद्दे को लेकर आज फिर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दों को लेकर विपक्ष राज्यभा में सरकार से चर्चा करना चाहता है। वहीं सरकार का कहना है कि कांग्रेस और दूसरी पार्टी अपने राजनैतिक फायदें के लिए इस पर बिना बात की राजनीति कर रही है राज्यसभा में चर्चा ना होने पर आज विपक्ष ने वॉकआउट किया।

वहीं पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पार्टी बहुत निचले स्तर पर राजनीति कर रही है। कई ऐसे संवेदनशील विषय होते हैं जिसपर UPA सरकार के दौरान भी चर्चा नहीं की जाती थी। इस बार भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में स्पष्ट रूप से अपना बयान रखा।"

उन्होंने कहा कि, "मैं समझता हूं कि उसके बाद इस विषय को विराम देना चाहिए था लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जिस प्रकार के बयान दिए उससे मैं समझता हूं कि सेना का मनोबल टूटता है।"

वहीं इस मुद्दे सरकार को घेरते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "हमारी फौज बहादूर है मगर हमारी सरकार चीन के मामले में कमजोर है। सरकार इस मुद्दे पर संसद में बहस क्यों नहीं कराती? हमारा चीन के साथ जो व्यापार में असंतुलन है उसके लिए सरकार क्या कर रही है? वह टिकटॉक बैन कर रही है। सरकार चीन का नाम नहीं ले रही है।"

ये खबर भी पढ़ें.............

कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर को लेकर मचा कोहराम, कांग्रेस नेताओं ने की नारेबाजी

calender
19 December 2022, 04:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो