खड़गे के बयान पर संसद में हंगामा,जानिए कांग्रेस के बुजुर्ग नेता ने आखिर ऐसा क्या कह दिया ?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बायन के बाद अब संसद में हंगामा बढ़ता जा रहा है जिसके बाद राज्यभा में भाजपा ने खरगे से माफी मांगने को कहा है। दरअसल सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि, "आजादी में की लड़ाई में बीजेपी वालों के घर से एक कुत्ता भी नही मरा। बल्कि आजादी में कांग्रेस के नेताओं ने अपनी जान दी है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद अब संसद में हंगामा बढ़ता जा रहा है जिसके बाद राज्यभा में भाजपा ने खरगे से माफी मांगने को कहा है। दरअसल सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि, "आजादी में की लड़ाई में बीजेपी वालों के घर से एक कुत्ता भी नही मरा। बल्कि आजादी में कांग्रेस के नेताओं ने अपनी जान दी है इनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी, लेकिन आपने क्या किया? "

राज्यसभा में आज खड़गे के इस बायन को लेकर ही भाजपा ने जमकर हंगामा किया। राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और मै उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हू।" इसके अलावा भाजपा ने सदन के सामने खरगे को माफी मांगने की बात भी कही।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, "एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष इस तरह बोलेंगे जिसको सुनकर हम सबके बहुत खराब लगता है, इसकी निंदा करना भी मुझे उचित नहीं लगता। हम दुश्मन नहीं प्रतिद्वंदी हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है इसी वजह से राजनीतिक स्तर गिरता है।"

अपने बयान पर अड़े खरगे

अपने बयान पर अड़ते हुए आज राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि, मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

ये खबर भी पढ़ें...............

बेअदबी पर राघव चड्ढा ने संसद में उठाई आजीवन कारावास की मांग

calender
20 December 2022, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो