अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया इनवाइट, पीएम जा सकते हैं USA

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस वर्ष अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आने का आमंत्रण दिया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस वर्ष अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आने का आमंत्रण दिया है। अमेरिका के सूत्रों के मुताबिक कि इस वर्ष पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जा सकते हैं। निमंत्रण को सिद्धांत रूप में स्वीकारा जा चुका है। आपको बता दें कि अमेरिका और भारत के अधिकारी पीएम की राजकीय यात्रा के लिए सुविधाजनक डेट को तय करने में लगे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की अमेरिकी जाने की तैयारी प्लानिंग प्रारंभिक चरण में है। भारत के लिए साल 2023 अतंराष्ट्रीय स्तर पर बहुत खास होने वाला है। इस वर्ष भारत कई इंटरनेशनल कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। आपको बता दें कि इस साल जी-20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में होगी। जी-20 शिखर सम्मेलन इस साल सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका और भारत के अधिकारी पीएम मोदी व जो बाइडेन की मुलाकात के लिए जून-जुलाई में तारीख देख रहे हैं। जून-जुलाई में जो बाइडेन और पीएम मोदी का कोई पर्व निर्धारित प्रोग्राम नहीं है। आपको बता दें कि अमेरिका की यह राजकीय यात्रा कुछ दिनों की होगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि दुनिया की दो प्रमुख ज्ञान अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, यह साझेदारी आवश्यक है।

यह यात्रा अमेरिका और भारत के लिए अहम होने के साथ-साथ बेहद खास होती है। दोनों देशों के बीच कई खास कार्यक्रम भी होते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय यात्रा के दौरान इस वर्ष अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। इसके आलावा व्हाइट हाउस में राजकीय डिनर में शामिल भी हो सकते हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस साल के आखिर में महत्वपूर्ण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

calender
02 February 2023, 11:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो