उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को शनिवार को उनकी जयंती पर भावपूर्ण नमन किया। नायडू की ओर से जारी एक संदेश में कहा गया कि बाल गंगाधर तिलक के सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा।
उन्होंने बाल गंगाधर तिलक की प्रसिद्ध उक्ति- ‘स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’- का उल्लेख करते हुए कहा,“ महान राष्ट्रवादी, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।" First Updated : Saturday, 23 July 2022