Vice Presidential election: राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन

उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत

उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। संसद भवन में लोकसभा सचिव उत्पल कुमार सिंह के कार्यालय में धनखड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अपना दल की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई सहयोगी दलों के नेता उपस्थित रहे।

पिछले शनिवार को भाजपा नेतृत्व के पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को राजग के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 6 अगस्त को होना है। नामांकन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है।

विपक्ष ने धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मारग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि अल्वा राजस्थान की पूर्व राज्यपाल हैं। वहीं, धनखड़ राजस्थान के मूल निवासी है।

calender
18 July 2022, 07:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो