Vice President Election: सात दशकों के इतिहास में केवल 3 ऐसे लोग जो बिना किसी विरोध के बने विजेता

उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई थी। भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई थी। भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाली एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है।

खबर है कि सात दशकों के इतिहास में केवल तीन ही ऐसे लोग हुए जो बिना किसी चुनौती के बेहद आसानी से उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए थे। इनमें सबसे पहले है सर्वपल्ली राधाकृष्णन। दरअसल, 1952 और 1957 में लगातार दो बार पहले और दूसरे उप-राष्ट्रपति चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज की थी।

बता दें कि 1979 में, मोहम्मद हिदायतुल्ला ने सातवां उप-राष्ट्रपति का चुनाव बिनी किसी विरोध के जीता था। इसके बाद 1987 में, शंकर दयाल शर्मा ने नौवें उप-राष्ट्रपति चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की थी। बात अगर वर्तमान की करें तो 2017 में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गोपालकृष्ण गांधी के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं वेंकैया का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

calender
20 July 2022, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो