Vijay Diwas: प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा-देश हमेशा बहादुर जवानों का ऋणी रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश हमेशा बहादुर जवानों का ऋणी रहेगा। बता दें कि आज ही के देश 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश हमेशा बहादुर जवानों का ऋणी रहेगा। बता दें कि आज ही के देश 1971 में भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्‍तान पर भारत की जीत सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बल के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विजय दिवस पर, मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 1971 के युद्ध में भारत की एक असाधारण जीत सुनिश्चित की। देश को सुरक्षित रखने में सशस्त्र बलों की भूमिका के लिए देश उनका ऋणी रहेगा।

बता दें कि साल 1971 में भारत की पाकिस्‍तान पर विजय की याद में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन पाकिस्‍तान के सेनाध्‍यक्ष जनरल आमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ बगैर शर्त के लेफ्टीनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्‍मसमर्पण किया था। इस युद्ध में लेफ्टीनेंट जनरल अरोड़ा भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के संयुक्‍त बल का नेतृत्‍व कर रहे थे।

calender
16 December 2022, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो