हिंसक हुआ ‘नबन्ना चलो मार्च’, पथराव कर प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस की गाड़ी
मंगलवार सुबह से जारी नबन्ना चलो मार्च से हिंसक होने की तस्वीरें सामने आई है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर गाड़ी फूंक दी है. कई जगह बंगाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों की बीच झड़प की भी तस्वीरें सामने आई है. बता दें कि एहतियातन पुलिस ने ‘नबन्ना चलो मार्च’ का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता सुवेंद्रु अघिकारी, लॉकेट चटर्जी सहित मार्च कर रहे कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
कोलकात्ता : मंगलवार सुबह से जारी नबन्ना चलो मार्च से हिंसक होने की तस्वीरें सामने आई है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर गाड़ी फूंक दी है. कई जगह बंगाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों की बीच झड़प की भी तस्वीरें सामने आई है. बता दें कि एहतियातन पुलिस ने ‘नबन्ना चलो मार्च’ का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता सुवेंद्रु अघिकारी, लॉकेट चटर्जी सहित मार्च कर रहे कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती है. कई मौकों पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन और बल का प्रयोग कर रही है.
हिरासत में लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता माजूमदार ने कहा है कि ममता सरकार डर गई हैं, आज तो केवल 30 प्रतिशत जनता आ पाई है. कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बंगाल की जनता ममता सरकार की भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा को पार कर चुकी है. बता दें कि ममता सरकार के खिलाफ बंगाल बीजेपी यूनिट ने ‘नबन्ना चलो मार्च’ का अह्वान किया था. कार्यकर्ताओं को कोलकात्ता पहुंचने के लिए ट्रेनों को किराए पर लिया गया. बीते सोमवार रात से ही कार्यकर्ता व भाजपा समर्थक कोलकात्ता पहुंचना शुरू कर दिये. प्रदर्शनकारी को रोकने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रीज पर मंगलवार सुबह से ही भारी बैरिकेटिंग कर दी. जिसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच घंटों खींचतान जारी रही. अंत में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
पश्चिम बंगाल:सरकार के खिलाफ भाजपा के नबन्ना चलो मार्च के बीच पुलिस वाहन में लगा आग... @BJP4India @MamataOfficial #WestBengal pic.twitter.com/5WDRH3iRzh
— Janbhawana Times (@janbhawana) September 13, 2022