हम इस हिंसक और जघन्य हमले की निंदा करते हैं: राजदूत फरीद ममुंडजे

बीते शनिवार को अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे पर हुए हमले हुआ जिसमे 2 सिखों की जान चली गई और कई जख्मी रुप से धायल हो गए.आज भारत में सिख समुदाय के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास किया गया जिसमे भारत में अफगान के राजदूत फरीद मामुंडजे सहित अफगान दूतावास का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ. फरीद ममुंडजे ने घटना कि निंदा की,साथ ही कहा कि यह हमला सिर्फ एक सिख गुरुद्वारे पर नहीं बल्कि अफगानिस्तान की पूरी सभ्य आबादी पर था।

नई दिल्ली। बीते शनिवार को अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे पर हमला हुआ जिसमे 2 सिखों की जान चली गई और कई गंभीर रुप से धायल हो गए.आज भारत में सिख समुदाय के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास किया गया जिसमे भारत में अफगान के राजदूत फरीद मामुंडजे सहित अफगान दूतावास का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ. फरीद ममुंडजे ने घटना कि निंदा की,साथ ही कहा कि यह हमला सिर्फ एक सिख गुरुद्वारे पर नहीं बल्कि अफगानिस्तान की पूरी सभ्य आबादी पर था।

अफसोस की बात है कि पिछले कुछ महीनों में यह पहली घटना नहीं है। हम इस हिंसक और जघन्य हमले की निंदा करते हैं। सिख अफगानिस्तान में सदियों से रह रहे हैं। यह उनका देश है। हम कई नेताओं के संपर्क में हैं और जो यहां आने के इच्छुक हैं उन्हें लाने के लिए भारत सरकार द्वारा की जा रही तैयारी में हर संभव प्रयास करेंगें।

calender
20 June 2022, 03:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो