हम हार नहीं मानेंगे : संजय राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद कहा कि वह हार नहीं मानेंगे और जीतेंगे।

calender

 शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद कहा कि वह हार नहीं मानेंगे और जीतेंगे।

राउत ने बताया कि शरद पवार लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार मजबूत है और वह बागी विधायकों को चुनौती देते हैं कि आइये और सामना कीजिए। वह सदन से लेकर सड़क तक लड़ने को तैयार हैं और जीत उनकी ही होगी। दूसरी तरफ बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके पास शिवसेना के 40 और 12 निर्दलीय विधायक हैं।

उन्होंने कहा, “हमारी स्थिति मजबूत है। हम लोगों का हस्ताक्षर फर्जी नहीं है।” शिवसेना द्वारा 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग पर शिंदे ने कहा कि उनकी यह मांग असंवैधानिक है, क्योंकि उनके पास संख्या कम है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बैठक होगी और बैठक में आगे की रणनीति तय होगी। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारी कोई बात नहीं हुई है।

गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी की एक कानूनी दल विधानसभा के उपाध्यक्ष से मिलने के लिए गया है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडनवीस के घर पर भी नेताओं को मिलना-जुलना जारी है। First Updated : Friday, 24 June 2022