Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं का कहर, जानिए कब मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चल रही है। दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चल रही है। दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि पहाड़ों पर बर्फ की चादर पसरी हुई है। वहीं बर्फ से ढके पहाड़ों की ओर से यह ठंडी हवाएं तापमान पर असर डाल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ और दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इस दौरान मौसम काफी शुष्क यानि ड्राई बने रहेगा।

आज साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। लेकिन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चलने का अनुमान है। यह रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास भी जा सकती है। इससे साफ है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की माने तो, सर्द हवाएं 15 और 16 फरवरी तक चलेंगी। इसके बाद तापमान में बदलाव होगा। IMD के मुताबिक, 17 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

18 फरवरी के बाद मिलगी सर्द हवाओं से राहत

दिल्ली एनसीआर में 25 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर जारी है। लेकिन 18 फरवरी से तापमान में बदलाव के साथ ही इन सर्द हवाओं से राहत मिलने के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 और 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है। बता दें कि 18 से 21 फरवरी के बीच मौसम में दोबारा बड़े बदलाव होने की उम्मीद है।

फरवरी में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी का माह पूरी तरह से शुष्क रहने के आसार हैं। यानि कि इस महीने बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इस माह में तापमान में कई उतार-चढ़ाव हो सकते है लेकिन बारिश नहीं होगी।

गौरतलब है कि अभी तक तापमान में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यहां पर 10 फरवरी को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री तक पहुंच गया था। मगर 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंचा। वहीं अधिकतम तापमान 22 तक रहा। इसके बाद तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

calender
14 February 2023, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो