पश्चिम बंगालः टीएमसी नेता के घर में धमाका, दो की मौत

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के नेता के घर पर देर रात बम धमाका हो गया है। इस बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इस बम धमाके में मरने वाली की पहचान नहीं हो गई है। बता दें कि यह बम धमाका टीएमसी के महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की शनिवार को मेदिनीपुर के कोंटाई में होने वाली जनसभा से पहले हुआ है।

calender

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के नेता के घर पर देर रात बम धमाका हो गया है। इस बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इस बम धमाके में मरने वाली की पहचान नहीं हो गई है। बता दें कि यह बम धमाका टीएमसी के महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की शनिवार को मेदिनीपुर के कोंटाई में होने वाली जनसभा से पहले हुआ है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मेदिनीपुर के भूपति नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर रात में धमाका हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने दो शवों को बरामद किया है। मीडिया में चल रही कई खबरों में कहा जा रहा है कि यह धमाका बम बनाने के दौरान हुआ।

जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता के घर पर देशी बम से धमाका हुआ है। इस धमाके में टीएमसी कार्यकर्ता के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगया कि टीएमसी नेता के घर बम बनाए जा रहे है। भाजपा ने इस मामले में एनआईए से जांच कराएं जाने की मांग की है। First Updated : Saturday, 03 December 2022