डेढ़ घंटे से WhatsApp का सर्वर डाउन, मैसेज आना जाना बंद, करोड़ों यूजर्स शिकायत को लेकर Twitter पर

देश में मंगलवार को व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। दोपहर करीब 12.30 बजे सर्वर डाउन होने से यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है।

WhatsApp server down: देश में मंगलवार को व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। दोपहर करीब 12.30 बजे सर्वर डाउन होने से यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हो रही है। मोबाइल पर व्हाट्सएप और व्हाट्सएप वेब, दोनों ही काम नहीं कर रहे हैं।

1 घंटे से WhatsApp का सर्वर है डाउन-

WhatsApp का सर्वर 25 अक्टूबर को अचानक से डाउन हो गया। यह अभी भी ठीक नहीं हुआ है। बता दें WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12: 30 से डाउन हुआ है जिस वजह से न ही प्लैटफॉर्म पर मैसेज भेज सक रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव किया जा सक रहा है। यूजर्स ने यहां तक शिकायत किया है कि वह अपने सिस्टम पर लॉग इन तक नहीं कर पा रहे हैं।

WhatsApp डाउन होने की वजह से देश में इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए हैं। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लेकर लोग Twitter पर जा रहे हैं और अपने गुस्से को मीम्स के तौर पर पेश कर रहे हैं।

calender
25 October 2022, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो