62 साल के झुनझुनवाला, 12 साल के उनके जुड़वा बेटे, जानें झुनझुनवाला की क्या थी वो ख्वाहिश जो नहीं हो सकी पूरी

कारोबारी जगत के बड़े नाम राकेश झुनझुनवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज सुबह उन्होंने मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

कारोबार जगत के बड़े नाम राकेश झुनझुनवाला(rakesh jhunjhunwala) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज सुबह उन्होंने मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित आवास पर लाया जा चुका है.

राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे हैं. बेटी निष्ठा बड़ी हैं, जुड़वे बेटे आर्यमान और आर्यवीर छोटे हैं. दोनों बेटों की उम्र केवल 12 साल है. झुनझुनवाला की ख्वाहिश थी कि वह अपने बच्चों की 25 की उम्र तक उसके साथ रहे लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी.

साल 1960 में जन्में राकेश झुनझुनवाला ने अपने 62 साल की जिंदगी में वो सबकुछ हासिल किया जो एक आम लोगों की ख्वाहिश होती है. 5000 रुपये से 41 हजार करोड़ की संपत्ति बनाने तक की सफर में झुनझुनवाला ने हर वो चुनौतियों का डटकर सामना किया जो उनके रास्ते आई. उनकी सादगी भरी जीवन, सरल विचार और विनम्र स्वाभाव हर युवाओं को प्रभावित करता था.

हाल ही में उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी(pm modi) हुई. तस्वीरें भी सामने आई और तस्वीर आते ही वायरल हो गई. लोगों ने झुनझुनवाला से कहा आप पीएम से भी मिलने बिना प्रेस की शर्ट पहनकर चले गए. और यह सवाल उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने शर्ट को प्रेस करवाया और इसके लिए उन्होंने 600 रुपये खर्च किये लेकिन उसके बाद भी शर्ट सिकुड़ी हुई नजर आ रही थी तो मैं इसने क्या कर सकता था.

इसके बाद उनसे एक और सवाल पूछा गया कि पीएम से मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि सुहागरात के दिन बीवी से क्या बात हुई ये कोई बताने की चीज है क्या? एक सवाल झुनझुनवाला से लगातार पूछा जाता कि आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके वाबजूद आप इतने सादगी भरा जीवन जीते हैं. झुनझुनवाला कहते हैं कि पैसा भले ही मेरी बढ़ी हो लेकिन इसका मेरी रहन-सहन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. अगर हमारे पास आज के मुकाबले 10 % भी पैसे होते तो मै इसी गाड़ी में घुम रहा होता और यही घर में रह रहा होता.

calender
14 August 2022, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो