यूपी में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट पर योगी सरकार

कोरोना संक्रमण के बाद अब तेजी से फैल रही मंकी पॉक्स की बीमारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशा- निर्देश जारी किए है। स्वास्थय विभाग की ओर से मंकी पॉक्स के लक्षण एवं इलाज के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

calender

कोरोना संक्रमण के बाद अब तेजी से फैल रही मंकी पॉक्स की बीमारी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशा- निर्देश जारी किए है। स्वास्थय विभाग की ओर से मंकी पॉक्स के लक्षण एवं इलाज के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

बता दें कि यूपी में अभी मंकी पॉक्स का एक भी मरीज नही मिला है लेकिन प्रदेश सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। इसके मद्देनजर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मरीज मिलने पर तत्‍काल प्रभाव से भर्ती कर इलाज किया जा सकें। साथ ही पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब हैं कि अन्य देशों में मंकी पॉक्स के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है जिसको लेकर ही आज गाइडलाइन जारी की गई है। First Updated : Thursday, 09 June 2022