दिल्ली में महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1000 रुपये, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. ऑटो रिक्शा चालकों के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में महिलाओं को अब 1000 की राशि मिलेगी

calender

दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धड़ाधड़ सौगातों का ऐलान कर रहे हैं. केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये महीने दिए जाएंगे. इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटो रिक्शा चालकों के लिए बड़े ऐलान किए थे.

करना होगा रजिस्ट्रेशन

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं. दोनों घोषणाएं दिल्ली की मेरी बहनों और मांओं के लिए है. दिल्ली की हर महिला के बैंक अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये डाले जाएंगे. यह योजना लागू हो गई है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा और जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी, उनके अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे. 

केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं. इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. हिंदू धर्म में कहते हैं, नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं. इस योजना के साथ मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी.

अप्रैल में शुरू होनी थी योजना- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, "हम इसे बीते अप्रैल में शुरू करने वाले थे, लेकिन इन लोगों ने दुर्भाग्यवश गलत केस में मुझे जेल भेज दिया. जेल में मैं 6-7 महीने रहा और बाहर आने के बाद इस स्कीम को लागू करने में आतिशी के साथ लगा था. आज ये लागू हो गई है. 

आप संयोजक ने कहा, "BJP वाले कह रहे हैं कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे? ये तब भी कहते थे, जब पहले हमने 2013 में बिजली फ्री करने की बात कही थी और हमने फ्री करके दिखाई. मैं जादूगर हूं. मुझे अकाउंट चलाना आता है. पैसे कहां से आएंगे और कैसे देने हैं, यह मुझे आता है इसकी चिंता तुम मत करो." उन्होंने कहा कि आज हम लोग ऐलान कर रहे हैं, कल से रजिस्ट्रेशन होगा और फिर 2100-2100 रुपये मिलेंगे.

बता दें दिल्ली में करीब 67 लाख महिलाएं हैं, जिसमें से करीब 38 लाख महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी. इन सभी महिलाओं को महिला सम्मान निधि देने पर करीब 4000 करोड़ से अधिक का बोझ वित्त विभाग पर अतिरिक्त पड़ेगा.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता?

  • महिला को दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना चाहिए.
  • महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
  • महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए.
  • महिला के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव

इससे पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टियों ने इस तरह की योजना लाकर महिला वोट बैंक को अपने पक्ष में किया है. ऐसे में अब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'महिला सम्मान योजना' से उनकी पार्टी को फायदा हो सकता है. First Updated : Thursday, 12 December 2024

Topics :