2000 CCTV फुटेज, चार राज्यों की पुलिस, ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया सीरियल किलर राहुल जाट

गुजरात पुलिस ने चार राज्यों की पुलिस की मदद से एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. उसने गुजरात में एक 19 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि सीरियल किलर को गिरफ्तार करने के लिए 2000 सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली गई है.

calender

गुजरात पुलिस ने हरियाणा के एक 29 वर्षीय सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जो चार राज्यों में ट्रेनों में चार लोगों की हत्याओं में शामिल था. पुलिस ने बताया कि उसने वलसाड जिले में 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. हरियाणा के रोहतक के मूल निवासी राहुल सिंह जाट को 24 नवंबर को वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. यह जांच 14 नवंबर को उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास किशोरी का शव मिलने के बाद शुरू हुई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता उस दिन शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी उस पर पीछे से हमला किया गया, बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.

टीशर्ट और बैग से मिला सुराग

वलसाड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने कहा कि राहुल जाट द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गई टी-शर्ट और बैग पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग बन गए. उन्होंने कहा कि एक फुटेज से पुलिस को संदिग्ध की स्पष्ट तस्वीर मिली, जिसकी पहचान सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल के एक अधिकारी ने राहुल जाट के रूप में की."

एसपी ने बताया कि सीरियल किलर राहुल जाट ने अपनी गिरफ्तारी से एक दिन पहले तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला को लूटा और उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने यह भी कहा कि जाट बहुत यात्रा करता था और अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता था.अधिकारी ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक की पुलिस की मदद से किए गए व्यापक तलाशी अभियान और वापी, वलसाड, सूरत और उदवाड़ा में 2000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद उसे पकड़ा गया.


ट्रेन से करता था ट्रैवल, ट्रेन में ही सोता था

एसपी ने बताया कि राहुल जाट ट्रेनों में यात्रा करता था और लूटपाट और हत्या करता था. वह पिछले एक साल में चार से पांच बार सूरत, वलसाड और वापी आया था. वह यहां एक होटल से अपनी सैलरी लेने आया था, जहां वह काम करता था. इस यात्रा के दौरान उसने 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.उन्होंने बताया कि राहुल जाट जब भी लोगों को अकेला देखता था, लूटपाट करता और महिलाओं के साथ बलात्कार करता था, खासकर दिव्यांग यात्रियों के डिब्बों में. उन्होंने यह भी बताया कि उसे पकड़ना मुश्किल था, क्योंकि वह घूमता रहता था और ज्यादातर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में ही सोता था.

एसपी वाघेला ने बताया कि वलसाड पुलिस को सबसे बड़ी सफलता यह मिली कि आरोपी से पूरी पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने चार अन्य हत्याएं भी की हैं. स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में रविवार रात को राहुल जाट को वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया गया. राहुल जाट ने बहुत यात्रा की और अपना ठिकाना बदलता रहा. हमने पता लगाया कि वह कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार मामलों में शामिल है.

पांचवीं तक पढ़ा है राहुल जाट

राहुल जाट ने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और बचपन से ही चोरी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उसकी आदतों से परेशान होकर परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया था.राहुल जाट द्वारा किए गए पिछले अपराधों का विवरण देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले उसने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला से लूटपाट की और उसकी हत्या कर दी थी. अक्टूबर में उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उस पर कर्नाटक के मुल्की में एक ट्रेन यात्री की हत्या का भी आरोप है.

एसपी वाघेला ने बताया कि राहुल जाट के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसने एक महीने में पांच हत्याएं करने की बात कबूल की है. पुलिस ने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने वलसाड की किशोरी के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. एसपी ने यह भी बताया कि सीरियल किलर को 2018-19 और 2024 में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रक चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े मामलों में जेल भेजा गया था. First Updated : Friday, 29 November 2024