दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ₹2500: पहली कैबिनेट में होगा फैसला, बीजेपी के बड़े नेता ने किया खुलासा

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए सम्मान राशि पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस बार अपने विचार खुले तौर पर रखे, जो जनता को बहुत भाए.

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद अब यह चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस बीच, दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट में क्या अहम फैसले होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की जनता को जाता है. 

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए सम्मान राशि पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस बार अपने विचार खुले तौर पर रखे, जो जनता को बहुत भाए. मोदी की गारंटी ने पार्टी को बड़ी जीत दिलाई और जनता ने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया.

मोदी की चिट्ठी मन को भाई

गुप्ता ने अपने चुनाव प्रचार के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने रोहिणी में पैदल प्रचार किया, जहां उन्होंने हर घर में जाकर अपनी बात रखी और लोगों से संपर्क किया. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई चिट्ठी ने जनता को सीधे कनेक्ट किया, जिससे उनका वोट प्रतिशत बढ़ा. उनका कहना है कि अब दिल्ली में सड़क, पानी, सीवर और यमुना सफाई के कामों में सुधार होगा, क्योंकि भाजपा सरकार इन मुद्दों पर प्राथमिकता देगी.

अरविंद केजरीवाल पर आरोप

आम आदमी पार्टी की हार के बारे में गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लगातार झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को परेशान किया और उनकी भ्रष्टाचार की नीतियों ने पार्टी की हार में अहम भूमिका निभाई. गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता आम होने का नाटक करते थे, जबकि असल में वे केवल अपनी सत्ता बढ़ाने में लगे थे. जनता ने अब यह समझ लिया है कि इन नेताओं का असली उद्देश्य खुद को खास बनाना था, न कि आम लोगों की भलाई.

calender
09 February 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो