उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित शांति मां दुर्गा मंदिर की दीवार पर '786' और 'अल्लाह' लिख दिया गया. इस घटना से इलाके के लोगों में रोष है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीवार पर लिखे शब्दों को मिटवा दिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामले ने तूल पकड़ा. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की पहचान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
थाना प्रभारी (एसएचओ) अमित पांडे ने बताया कि मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
शहर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. First Updated : Thursday, 02 January 2025