कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप हत्या मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच टीएमसी सरकार और पश्चिम बंगाल पुलिस कठघरे में है. वहीं, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता ने छह सितंबर को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर असत्य और भड़काऊ बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.
इस मामले में पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के संयुक्त मंच के संयुक्त संयोजक डॉ. पुण्यब्रत गुण और डॉ. हीरालाल कोनार ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे को पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि हम आपके द्वारा इस साल छह सितंबर को रात 10 बजकर 27 मिनट पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान के बारे में विरोध जताने और गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए पत्र लिख रहे हैं.
डॉक्टरों ने कहा कि आपने (अभिषेक बनर्जी) अपनी पोस्ट में लिखा है कि कोन्नगर के एक युवा लड़के की आज सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, तीन घंटे तक खून बहने के बाद भी उसे चिकित्सकीय सहायता नहीं मिली, यह आरजी कर घटना के विरोध में डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का नतीजा है. जबकि यह कथन पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.
टीएमसी नेता के इस बयान के बाद डॉक्टरों में नराजगी देखने को मिल रही है. उन्होंने एक पत्र में लिखा कि इन तथ्यों के मद्देनजर, हम मांग करते हैं कि आप डॉक्टर समाज से बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगें और तुरंत अपना झूठा बयान वापस लें. यह जरूरी है कि आप जैसे राजनीतिक नेता जिम्मेदारी से काम करें और सुनिश्चित करें कि आपके शब्दों से तनाव या अशांति न बढ़े. हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप अपनी गलती सुधारेंगे और किसी भी संभावित परिणाम को रोकने के लिए तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे. First Updated : Monday, 09 September 2024