'मेरे खिलाफ एक्शन 'गैरकानूनी' है, ये 'कानूनी' है', कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर किए गए जोक्स की आलोचना की. उन्होंने कहा कि किसी की साधारण पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाना गलत है. कंगना ने कहा कि उनका मामला 'गैरकानूनी' था, लेकिन कामरा के खिलाफ कार्रवाई 'कानूनी' है.

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के उन जोक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिनमें उन्होंने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया था. कंगना का कहना है कि किसी व्यक्ति का अपमान करना, खासकर उसकी साधारण पृष्ठभूमि को लेकर, गलत है. उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान कंगना बुलडोजर एक्शन का शिकार हुई थी, जिसे लेकर कंगना ने कहा कि उनका मामला 'गैरकानूनी' था, लेकिन अब जो कार्रवाई कुणाल कामरा के खिलाफ हो रही है, वो कानूनी है.
ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के शिंदे पर किए गए पैरोडी के खिलाफ मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की. जिसके बाद से ही ये विवाद गहराता ही चला गया.
कंगना रनौत की आलोचना
कंगना रनौत ने बातचीत करते हुए कहा कि मैं नहीं चाहती कि जो मेरे साथ हुआ, उसे अब के घटनाक्रम से जोड़ा जाए. वो गलत था, ये भी गलत है. आप कोई भी हो, लेकिन किसी का अपमान करना गलत है. एक ऐसा आदमी जिसे सम्मान ही सब कुछ है, उसे आप कॉमेडी के नाम पर अपमानित कर रहे हैं. आप उसके काम को नकार रहे हैं. एकनाथ शिंदे कभी ऑटो रिक्शा चलाते थे, आज वो इतने ऊपर पहुंच गए हैं.
कंगना ने कुणाल कामरा पर निशाना साधते हुए कहा- उनकी पहचान क्या है? ये कौन लोग हैं जिन्होंने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया? कॉमेडी के नाम पर गालियां देना, हमारे धार्मिक ग्रंथों का मजाक उड़ाना और हमारी माताओं-बहनों के बारे में जोक्स करना. ये लोग खुद को इन्फ्लुएंसर्स कहते हैं और दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए ये सब करते हैं. हमारे समाज का ये क्या हाल हो गया है?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बयान
कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को अपनी बातों और कार्यों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए. कंगना का कहना है कि इसलिए, इस मामले को उस घटनाक्रम से ना जोड़ा जाए.