'लगाए बैरिकेट्स, बढ़ाई निगरानी, सीसीटीवी से भी रखी जा रही नजर...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद एक्शन में पुलिस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैरिकेट लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बिना किसी वजह के किसी भी व्यक्ति के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर रोक लगाई गई है.  पुलिस ने बताया कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े देखा है, जिससे दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने की कोशिश कर रहे यात्रियों को देरी होती है. अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों पर विशेष निगरानी

अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जाएगी और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए टीम किसी भी प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक हमने हर ट्रेन के डिब्बों की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है. इसके अलावा आपात प्रतिक्रिया दल भी तैयार रहेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है. रविवार को भी स्टेशन पर काफी भीड़ रही और हजारों यात्रियों को भारी भीड़ के बीच ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

सीसीटीवी से रखी जा रही निगरानी 

अधिकारी ने रविवार को कहा कि हमने बैरिकेट लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है. 

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर पुलिस अब लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं देगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं.

calender
17 February 2025, 04:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो