झारखंड में हुई 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे की एंट्री
Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव में हुई "बटेंगे तो कटेंगे " वाले नारे की एंट्री. सीएम योगी आदित्यनाथ की झारखंड में सभा से पहले, बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रत्याशी सीपी सिंह के आवास पर "बटेंगे तो कटेंगे" का होर्डिंग लगवाया गया है. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी ने बयानबाजी शुरू कर दी है.
Jharkhand: बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह के अपने आवास पर लगाए गए बटेंगे तो कटेंगे की होर्डिंग से झारखंड में जमकर सियासत हो रही है. हालांकि टीवी9 के संवाददाता अशोक कुमार ने जब सीपी सिंह से इसको लेकर पूछा कि आखिर वो इससे क्या मैसेज देना चाह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए ये नारा है, हम लोग आपस में बट गए इसीलिए देश के दो टुकड़े हो गए थे.
उन्होंने आगे कहा, 1947 में देश का विभाजन हो गया और भारत से कटकर पाकिस्तान अलग राष्ट्र बन गया . बटे थे इसीलिए तो कट गए , सब एक रहते तो पाकिस्तान नहीं बनता .