मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की यह रणनीति उनके नफरती और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए है. खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य की स्थिति को बिगाड़ कर अपनी राजनीतिक फायदे की स्थिति बनाना चाहती है.
खरगे ने यह भी कहा कि मणिपुर के लोग कभी यह नहीं भूलेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया था, जब राज्य में हिंसा का माहौल बना हुआ था. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पार्टी ने मणिपुर के संकट को गंभीरता से नहीं लिया और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय राजनीति खेली.