'BJP उनकी जान लेना चाहती हैं', अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर हुए हमले पर भड़की CM आतिशी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी में उनकी पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है, और इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा सकती, इसलिए वे उनकी जान लेना चाहती हैं.

Amit Kumar
Amit Kumar

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल पर  दिल्ली के विकासपुरी इलाके में उनकी पदयात्रा के दौरान हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ है. सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी को यह पता है कि वह केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकती, इसलिए वे उनकी जान लेना चाहती हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतिशी ने कहा, 'दिल्ली की जनता केजरीवाल जी को बहुत पसंद करती है. उनके कामों को रोककर जनता को परेशान किया जा रहा है. सीएम आतिशी ने आगे कहा, 'अगर उन्हें कुछ हुआ, तो लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे.  केजरीवाल केवल नेता नहीं, बल्कि दिल्ली के लिए एक बेटे की तरह हैं. जब भी उन पर हमला हुआ है, उसके पीछे बीजेपी के लोग होते हैं.'

'BJP की गंदी राजनीति का सबूत मिला है'

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों को बीजेपी की गंदी राजनीति का सबूत मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई.  उन्होंने कहा, 'जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि हमला करने वाला बीजेपी से था। मैं उन्हें जांच कराने की चुनौती देती हूं। कुछ बीजेपी कार्यकर्ता माला पहनाने के बहाने आए और बाद में हमारे खिलाफ नारे लगाने लगे. इस हमले में कुछ भी हो सकता था, और अगर उनके पास हथियार होते, तो उनकी जान भी जा सकती थी.'

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी साधा निशाना  

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आज देश का माहौल ऐसा है कि जो भी व्यक्ति बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. क्या इस आज़ाद देश में विपक्ष की आवाज को इस तरह दबाया जाएगा? यह एक गंभीर मामला है कि अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया। हम इस प्रकार की कायराना हरकत को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

calender
25 October 2024, 09:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो