'छोटी कार में आए थे, अब रहते हैं शीशमहल में', राहुल गांधी ने केजरीवाल को घेरा

दिल्ली के पटपड़गंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा, अरविंद केजरीवाल जब आए थे तो छोटी सी गाड़ी से आए थे. तब बिजली के पोल पर भी चढ़ गए थे, लेकिन सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हो गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के पटपड़गंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, "नफरत के माहौल में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है. हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते, हमें मोहब्बत चाहिए. आरएसएस और बीजेपी भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं. वहीं, केजरीवाल जो भी सोचते हैं, वो बिना सोचे समझे कह देते हैं."

राहुल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "जब केजरीवाल राजनीति में आए थे, तो उनके पास छोटी सी गाड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली को बदल देंगे, लेकिन जब गरीबों को उनकी मदद की जरूरत थी, तो वह कहीं नहीं दिखाई दिए. दिल्ली में हिंसा हुई, तब भी वह कहीं नहीं थे. उन्होंने साफ राजनीति का दावा किया था, लेकिन दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ. केजरीवाल तो शीशमहल में रहते हैं."

राहुल गांधी का केजरीवाल पर हमला

राहुल गांधी ने आगे कहा, "हमारी लड़ाई संविधान की है. बीजेपी ने कहा था कि वे 400 सीटें जीतने के बाद संविधान को बदल देंगे. उनके नेताओं ने कहा कि वे संविधान बदलेंगे. जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ, तो पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति उद्घाटन नहीं करेंगी, जबकि संविधान में सभी को समान अधिकार दिया गया है. संविधान में यह नहीं लिखा है कि एक ही अरबपति को सभी काम सौंप दिए जाएं. ये लोग एक जाति को दूसरी जाति से लड़वाना चाहते हैं और आपके पैसे को निकालकर अरबपतियों को देना चाहते हैं."

केजरीवाल ने दिल्ली को बदलने का वादा किया

राहुल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले मोहन भागवत ने कहा कि देश को आजादी मोदी के आने के बाद मिली. इसका मतलब है कि उन्होंने आंबेडकर जी और संविधान का अपमान किया. वह यह कह रहे हैं कि राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद ही आजादी मिली."

राम मंदिर के उद्घाटन में किसी गरीब को नहीं देखा

राहुल गांधी ने आगे कहा, "राम मंदिर के उद्घाटन में किसी गरीब को नहीं दिखा होगा. हमारी राष्ट्रपति, जो आदिवासी हैं, उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया. जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ, तो मोदी जी ने कहा कि वह वहां नहीं जाएंगी. संविधान कहता है कि सभी नागरिक समान हैं, कोई बड़ा या छोटा नहीं है."
राहुल ने कहा, "ये लोग डर फैलाकर हिंदुस्तान का धन अरबपतियों को देना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि आपका धन आपकी जेब से निकलकर अरबपतियों को जाए. अडानी, जो पीएम मोदी के खास मित्र हैं, उनकी कंपनियों में करोड़ों रुपये का खेल है, और असल में इन कंपनियों पर पीएम मोदी का कंट्रोल है."

केजरीवाल की राजनीति में कहां है आम आदमी

कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया और कहा, "पटपड़गंज के लोगों ने शराब माफियाओं को भगाया है, अब नफरत फैलाने वालों को भी भगाना है. पटपड़गंज में मोहब्बत और नफरत के बीच चुनाव हो रहा है. मोहब्बत में वह ताकत है जिससे किसी का भी हृदय बदल सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि पटपड़गंज में मोहब्बत, कांग्रेस और उसकी विचारधारा की जीत होगी."

calender
28 January 2025, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो