score Card

"मेरे विवाह पर आना ", पीडीएफ कार्ड खोलते ही बैंक खाता हो गया खाली, फिर... 

जैसे ही उन्होंने फ़ाइल डाउनलोड की, उनके फोन का नियंत्रण हैकर्स के हाथों में चला गया। पहले तो सिर्फ 1 रुपया कटा, फिर धीरे-धीरे पूरे 75,000 रुपये गायब हो गए। जब तक उसे कुछ समझ आता, तब तक उसकी मेहनत की कमाई किसी और की जेब में जा चुकी थी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

आपके किसी रिश्तेदार ने आपको शादी का निमंत्रण भेजा और आपने खुशी-खुशी उसे खोला, लेकिन जश्न मनाने की बजाय आपके बैंक खाते से हजारों रुपये गायब हो गए! क्या यह डरावना नहीं है? गुजरात के राजकोट जिले में कई लोगों के साथ ऐसा ही हुआ।

आमंत्रण पत्र में छिपा साइबर जाल

राजकोट के कोलिथर गांव के रियाज भाई गाला को 14 फरवरी को उनके रिश्तेदार ईशान भाई का फोन पर संदेश मिला - ‘मेरी शादी में आइए।’ इसके साथ एक पीडीएफ फाइल भी थी। रियाज भाई ने सोचा कि शादी का कार्ड चेक कर लिया जाए, लेकिन यह कार्ड असल में साइबर ठगों द्वारा बिछाया गया जाल था। रियाज़ भाई अकेले नहीं थे। कोलिथर गांव के किसान शैलेश भाई सावलिया के साथ भी यही हुआ। दिनभर खेतों में मेहनत करने वाले शैलेश भाई को भी इसी तरह शादी का निमंत्रण मिला। उन्होंने बिना किसी संदेह के फाइल डाउनलोड कर ली और कुछ ही समय में उनके खाते से 24,000 रुपये गायब हो गए।

10 लोगों को फोन किये हैक 

अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो गांव की बात है। नहीं! राजकोट के वेज़गाम गांव में एक ही समय में 10 लोगों के फोन हैक कर लिए गए। सबसे पहले गांव के सरपंच जीतू भाई का फोन हैक किया गया और फिर उनके संपर्क में आए अन्य लोगों के फोन भी हैक कर लिए गए। गनीमत रही कि उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खाते ब्लॉक करवा दिए, अन्यथा उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो सकता था।

calender
22 February 2025, 01:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag