'नई मुस्लिम लीग बनी कांग्रेस', भारत के अधूरे नक्शे पर गरमाई राजनीति, CWC के पोस्टर पर भड़की BJP
Congress poster controversy: कर्नाटक के बेलगाम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले पार्टी विवादों में घिर गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शहर में लगाए गए एक पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर भारत के नक्शे को विकृत करने का गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को "नई मुस्लिम लीग" कहा और इस मुद्दे को देशद्रोह तक करार दिया.
Congress poster controversy: कर्नाटक के बेलगावी में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक से पहले पार्टी विवादों में घिर गई है. शहर में लगे एक पोस्टर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर भारत के नक्शे को विकृत करने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि इस नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और अक्साई चिन का हिस्सा गायब है.
भाजपा ने इसे कांग्रेस की 'भारत तोड़ो' मानसिकता का उदाहरण बताया है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन पोस्टरों को गैर-आधिकारिक बताया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में गर्मागर्म बहस छेड़ दी है.
RaGa's Mohabbat ki Dukaan is always open for China!
— BJP (@BJP4India) December 26, 2024
They would break the nation. They've done it once. They'll do it again. pic.twitter.com/JKXXLEnFxB
BJP का आरोप
भाजपा नेता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने बेलगावी में आयोजित कार्यक्रम में ऐसा नक्शा पेश किया है, जिसमें PoK और अक्साई चिन गायब हैं. त्रिवेदी ने इसे भारत की संप्रभुता और एकता पर सीधा हमला करार दिया. उन्होंने कहा, "जब देश वीर बल दिवस मना रहा है, कांग्रेस ऐसे नक्शे का उपयोग कर रही है, जो हर भारतीय का दिल दुखाता है."
कांग्रेस को बोला नई मुस्लिम लीग
त्रिवेदी ने आगे कहा कि यह घटना कांग्रेस के उन ताकतों के साथ संबंधों को उजागर करती है, जो भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कांग्रेस को "नई मुस्लिम लीग" बताते हुए इस मुद्दे को देशद्रोह तक करार दिया.
कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस के एमएलसी नागराज यादव ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये पोस्टर पार्टी के आधिकारिक नहीं हैं. उन्होंने कहा, "अगर कुछ अनुयायी या शुभचिंतक नेताओं का स्वागत करने के लिए बैनर लगाते हैं, तो वे सरकार से सलाह नहीं लेते. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है."
कांग्रेस का 'टुकड़े-टुकड़े' एजेंडा
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए इसे 'टुकड़े-टुकड़े' मानसिकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस बार-बार भारत की संप्रभुता को कमजोर करने का प्रयास करती है. इस बार फिर से उन्होंने नक्शे के साथ छेड़छाड़ कर अपनी मंशा जाहिर की है."
बेलगावी बैठक का महत्व
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक 26-27 दिसंबर को बेलगावी में होनी है. यह बैठक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्र के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित की जा रही है. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे.