दुनिया में कई लोग ऐसे काम करने में शर्माते हैं, जिससे वे अच्छे मौके गंवा देते हैं. लेकिन रिचा कार ने इस शर्म को पार करके 1300 करोड़ का बिजनेस एंपायर बनाया, जिसे अंबानी की कंपनी ने कुछ साल पहले खरीद लिया. उनका बिजनेस इनरवीयर का था, और अक्सर महिलाओं को इसे खरीदने में शर्म आती है, खासकर जब पुरुष दुकानदार होते हैं.
रिचा ने महिलाओं की इसी समस्या को समझा और एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया, जिसका नाम रखा "जिवामे" (Zivame). खुद एक लड़की होने के नाते उन्होंने महसूस किया कि इनरवीयर खरीदना कितना मुश्किल होता है.
रिचा के लिए इस बिजनेस की शुरुआत आसान नहीं थी. जब उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को बताया, तो कई लोगों ने विरोध किया. परिवार ने कहा कि ऐसी बातें कैसे कहेंगी, और दोस्तों ने मजाक बनाया. लेकिन रिचा ने हार नहीं मानी और एक अच्छी नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.
रिचा का जन्म 1980 में जमशेदपुर के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ. उन्होंने बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन किया और फिर बेंगलुरु में नौकरी करने लगीं. इसी दौरान उन्हें महिलाओं की इस समस्या का पता चला और उन्होंने लॉन्जरी बिजनेस शुरू करने का सोचा.
पैसों की कमी थी, इसलिए उन्होंने दोस्तों और परिवार से मदद ली. अपनी सारी बचत भी उन्होंने इस बिजनेस में लगा दी. 2011 में, 35 लाख रुपये की मदद से उन्होंने Zivame की शुरुआत की.
शुरुआत में बिजनेस ठीक नहीं चला, लेकिन धीरे-धीरे यह तेजी से बढ़ा. 2020 में रिलायंस रिटेल ने इसे खरीद लिया. आज इस प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के लिए 5000 से ज्यादा लॉन्जरी स्टाइल, 50 से ज्यादा ब्रांड और 100 से ज्यादा साइज के अंडरगारमेंट्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म ट्राई एट होम और फिटिंग कंसल्टेंट की सुविधाएं भी देता है.
रिचा के बेहतरीन काम की वजह से 2014 में उनका नाम Fortune India की Under 40 लिस्ट में आया. रिचा कार की कहानी यह दिखाती है कि मेहनत और दृढ़ता से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है. First Updated : Saturday, 21 September 2024