तंत्र सिद्धि से लड़कों को बकरा बनाकर लड़कियां करती है संभोग, CM ने FIR के दिए आदेश

अभिषेक कर एक जाने-माने फाइनेंशियल यूट्यूबर हैं. वह अपने पॉडकास्ट में अक्सर निवेश और स्टार्टअप्स के विषय पर चर्चा करते हैं. अभिषेक कर को इंस्टाग्राम पर करीब 3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

calender

सोशल मीडिया पर कई तरह के पोडकास्ट वायरल होते रहते हैं. इन दिनों यूट्यूबर अभिषेक कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि असम में कुछ गांवों में लड़कियां जादू-टोना करके लड़कों को बकरा या कोई और जानवर बना देती हैं. फिर वो उन्हें अपने साथ ले जाती हैं और बाद में उन्हें इंसान बनाकर उनके साथ संबंध बनाती हैं. 

इस पॉडकास्ट में रिया उपरेती नाम की यूट्यूब संचालिका अभिषेक कर से बात कर रही थीं. इस बयान के बाद असम में बवाल मच गया है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने अभिषेक और रिया के खिलाफ FIR करने और कार्रवाई करने की बात कही.

यूट्यूबर अभिषेक कर के बयान से असम में बवाल

अभिषेक कर एक फाइनेंशियल इंफ्लूएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वे अक्सर निवेश और स्टार्टअप्स से जुड़े विषयों पर पॉडकास्ट करते हैं. इस बार उन्होंने रिया उपरेती के साथ पॉडकास्ट में असम की परंपराओं और इतिहास पर चर्चा की थी, जिसमें यह विवादित बयान दिया.

सीएम ने FIR के आदेश दिए

इस घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पुलिस को FIR दर्ज करके कार्रवाई करनी चाहिए. इसके कुछ समय बाद अभिषेक ने माफी मांग ली और कहा कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने आगे से इस तरह की बातें न करने का वादा किया. First Updated : Saturday, 11 January 2025