'वो तो अंधा प्यार करता था, हमारी बेटी ही बदतमीज थी', मेरठ हत्याकांड मामले में मुस्कान के घरवालों ने खोले कई राज
Meerut murder case: मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. लंदन से लौटे सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. शव के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया गया. मुस्कान की मां ने बेटी की करतूत पर दुख जताते हुए कहा कि अच्छा होता, वह पैदा ही न होती. इस बीच उन्होंने हत्याकांड को लेकर कई राज भी खोले.

Meerut murder case: मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी की मां कविता ने बेटी की क्रूरता पर गहरी पीड़ा जताई है. लंदन से लौटे पति सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान के लिए मां ने कहा, "अच्छा होता कि वह पैदा ही न होती." उनका कहना है कि दामाद सौरभ ने बेटी से अंधा प्यार किया, लेकिन उसने इस प्रेम का गला घोंट दिया.
इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.
सौरभ ने किया था प्रेम विवाह
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सौरभ ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों परिवार से अलग रहने लगे थे. कुछ समय बाद मुस्कान की मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. बेटी पीहू के जन्म के बावजूद मुस्कान ने सौरभ से दूरियां बनानी शुरू कर दीं.
पहले भी की हत्या की साजिश
सौरभ 2023 में लंदन चला गया, लेकिन पत्नी के जन्मदिन से पहले भारत लौटने वाला था. मुस्कान ने यह जानकारी साहिल को दी, जिसके बाद दोनों ने नवंबर में ही सौरभ की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी. हालांकि, वे पहले सफल नहीं हो सके.
हत्याकांड को कैसे दिया अंजाम?
हत्या की रात, 3 मार्च को, सौरभ घर लौटा तो मुस्कान ने उसे कोफ्ते की सब्जी परोसी, जिसमें पहले से ही नींद की दवाई मिलाई गई थी. रात 12 बजे तक वह गहरी नींद में चला गया. फिर मुस्कान ने साहिल को बुलाया. मुस्कान पहले ही आठ सौ रुपये में दो चाकू खरीदकर ला चुकी थी. हत्या से पहले दोनों ने बीयर पी. इसके बाद साहिल ने सौरभ के सीने पर चाकू रखते हुए मुस्कान से उसे पकड़ने को कहा. साहिल ने कई वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर बाथरूम में ले जाकर कटर से सिर और दोनों हाथ अलग कर दिए.
ड्रम में सीमेंट डाल छिपाया शव
हत्या के बाद मुस्कान ने ब्लिंकिट से एक बैग मंगवाया, जिसमें शव को पन्नी में लपेटकर रखा और बेड के बॉक्स में छिपा दिया. साहिल सिर और हाथों को ठिकाने लगाने के लिए शहर में भटकता रहा, लेकिन उपयुक्त जगह न मिलने पर वापस लौट आया. 4 मार्च को दोनों ने कबाड़ी बाजार से ड्रम और सीमेंट खरीदा. शव को ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया और शिमला चले गए.
बेटी के सवालों से खुला राज
शिमला से लौटने के बाद, जब बेटी पीहू ने मुस्कान से अपने पिता से वीडियो कॉल कराने की जिद की, तब उसने मां को हत्या की जानकारी दी. इसके बाद माता-पिता उसे ब्रह्मपुरी थाने ले गए और सौरभ के भाई बबलू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
'दोनों को हो फांसी की सजा' - मुस्कान की मां
मुस्कान की मां ने कहा, "सौरभ ने मुस्कान के लिए नौकरी और करोड़ों की संपत्ति तक छोड़ दी थी, लेकिन मेरी बेटी बदतमीज निकली. साहिल ने उसे नशे का आदी बना दिया." पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की प्लानिंग के लिए दोनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखे. मुस्कान ने 'हसीन दिलरुबा' फिल्म के दोनों भाग देखे और चाकू से हत्या करने का आइडिया लिया. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील करने की योजना साहिल ने बनाई थी.