HMPV Virus Update: दुनिया भर में HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, और भारत में भी इस वायरस के तीन संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वायरस के मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर #Lockdown ट्रेंड कर रहा है. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि यह वायरस नया नहीं है और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया है कि यह वायरस नया नहीं है, इसकी पहचान 2001 में हुई थी. यह वायरस खास तौर पर सर्दी और बसंत के शुरुआती महीनों में होता है. चीन और पड़ोसी देशों ने इसकी निगरानी रखी है. WHO जल्द ही रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा. भारत में श्वसन समस्याओं के मामले में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. देश का स्वास्थ्य सिस्टम इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग इस पर निगरानी रखेगा."
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "हाल की रिपोर्टों के अनुसार चीन में HMPV के मामले सामने आए हैं, इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन और पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं."
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम ने श्वसन वायरस के लिए देश के आंकड़ों की समीक्षा की है, और भारत में सामान्य श्वसन वायरस रोगों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. देश का स्वास्थ्य सिस्टम और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश किसी भी स्वास्थ्य संकट का तुरंत समाधान कर सके. चिंता की कोई बात नहीं है, हम स्थिति पर बारीकी से निगरानी रख रहे हैं."
भारत में HMPV के तीन मामले सामने आए हैं. दो मामले बेंगलुरु से हैं, जिसमें एक 3 महीने का बच्चा और एक 8 महीने का बच्चा संक्रमित हुए हैं. 3 महीने के बच्चे को ठीक कर घर भेज दिया गया है, जबकि 8 महीने के बच्चे का इलाज जारी है और वह ठीक हो रहा है. एक और मामला गुजरात से सामने आया है, जिसमें एक 2 महीने के बच्चे को HMPV संक्रमण हुआ है. यह बच्चा राजस्थान के डुंगरपुर से सारवार आया था. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस बारे में जानकारी दी. First Updated : Monday, 06 January 2025