'मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं', बांद्रा रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर आदित्य ठाकरे का अश्विनी वैष्णव पर निशाना

Aditya Thackeray on Ashwini Vaishnav: बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा. उन्होंने रेल मंत्री को अक्षम बताया है. ठाकरे ने कहा कि काश, रेल मंत्री एक बार सच में रेल मंत्री होते. बांद्रा की घटना यह दिखाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Aditya Thackeray on Ashwini Vaishnav: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'काश, रेल मंत्री एक बार सच में रेल मंत्री होते. बांद्रा की घटना यह दिखाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं. भाजपा ने उन्हें महाराष्ट्र भाजपा का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे में कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं. यह शर्म की बात है कि हमारे देश को ऐसे अक्षम मंत्रियों के अधीन रहना पड़ रहा है.'  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  ठाकरे ने यह बयान उस घटना के बाद दिया, जब गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए.

पश्चिमी रेलवे ने दी थी हादसे की सूचना

पश्चिमी रेलवे ने एक बयान में जानकारी दी कि 27 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 2:45 बजे, पैसेंजर ट्रेन नंबर 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस को बीडीटीएस यार्ड से धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर लाया जा रहा था. इस दौरान, प्लेटफॉर्म पर कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, जिससे 2 यात्री गिरकर घायल हो गए.

कैसे मची भगदड़?

दिवाली और छठ त्योहारों से पहले, बड़ी संख्या में लोग अपने गृहनगर जाने के लिए बांद्रा टर्मिनस पर इकट्ठा हुए थे. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब लोग प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़ने लगे.

घटना सुबह 2:45 बजे हुई

पश्चिमी रेलवे ने बताया कि यह घटना सुबह 2:45 बजे हुई, जब अंत्योदय एक्सप्रेस बीडीटीएस (बांद्रा टर्मिनस) यार्ड से प्लेटफॉर्म की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही थी. रेलवे के बयान में कहा गया, 'इस दौरान कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, जिससे दुर्घटना हुई और दो यात्री गिरकर घायल हो गए.'

बयान में आगे कहा गया है कि आरपीएफ, जीआरपी और होमगार्ड के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और घायल यात्रियों को पास के भाभा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वर्तमान में, घायल यात्रियों की हालत स्थिर है.

calender
27 October 2024, 06:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो