महिला हूं, माल नहीं हूं, शाइना एनसी का MP अरविंद सावंत पर पलटवार, FIR दर्ज

Shaina NC on Arvind Sawant FIR : शिवसेना नेता शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल (Imported Item) कहना उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के नेता अरविंद सावंत को भारी पड़ता दिख रहा है. शाइना एनसी की शिकायत पर मुंबई की नागपाड़ा पुलिस स्टेशन (Nagpada Police Station) में सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

calender

Shaina NC on Arvind Sawant FIR:  मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सावंत ने शाइना के लिए 'इंपोर्टेड माल' शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. शाइना ने कहा, "मैं माल नहीं हूं, मैं महिला हूं. उद्धव ठाकरे और नाना पटोले चुप हैं, लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी."

एफआईआर दर्ज कराने के बाद शाइना ने कहा, "सेक्शन 79 और 356(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं यहां काम करने आई हूं. अगर मेरे काम पर चर्चा करनी है, तो करें, लेकिन मुझे इंपोर्टेड माल नहीं कहें. कानून को अपना काम करने दीजिए."

शाइना एनसी का MP अरविंद सावंत पर पलटवार

शाइना ने आगे कहा, "महाविनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती. हम लक्ष्मीपूजन की बात करते हैं. अरविंद सावंत ने मुझे 'इंपोर्टेड माल' कहा, जो कि गलत है. मैंने 20 साल सार्वजनिक जीवन में काम किया है. मैं महिला हूं, लेकिन माल नहीं हूं. कोई भी महिला हो, अभद्र भाषा के खिलाफ कानून अपना काम करेगा."

शाइना एनसी ने दर्ज कराई FIR

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "जब आप एक महिला के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आपको लगता है कि हर महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिलाएं मुंहतोड़ जवाब देंगी. एकनाथ शिंदे जैसे सीएम ने लाडली बहनों के लिए बहुत कुछ किया है. मैं सिर्फ यह कहूंगी कि मैं मुंबई की बेटी हूं." First Updated : Friday, 01 November 2024