'आतिशी और संजय के खिलाफ मानहानि केस करूंगा', चुनावी सरगरमियों के बीच बोले संदीप दीक्षित
Sandeep Dikshit : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए गहरी नाराजगी जताई. इसके साथ ही, संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल मानहानि केस करने की बात कही.
Sandeep Dikshit : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले सियासी माहौल गर्म हो गया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा हमला बोला है. संदीप दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
बीजेपी से पैसे लेने के आरोप को बताया झूठा
संदीप दीक्षित ने कहा कि पांच-छह दिन पहले CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से करोड़ों रुपये मिलते हैं. पिछले 10-12 सालों से इन्होंने मुझ पर कांग्रेस पर और मेरी मां शीला दीक्षित पर हमले किए हैं. अब मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि उनके पास इन आरोपों के क्या सबूत हैं? या तो ये जवाब दें या फिर सवाल उठाना बंद करें.
AAP सरकार पर 10 साल बाद हिसाब देने का आरोप
संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP सरकार अब 10 साल बाद विकास का हिसाब दे रही है. उन्होंने जनता के सामने आंकड़े पेश किए हैं, लेकिन सवाल ये है कि अब तक CAG रिपोर्ट विधानसभा में क्यों नहीं रखी गई? इसके कुछ हिस्से हमें दिखाए गए हैं. उन पर हम अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
केजरीवाल पर तीखा हमला
संदीप दीक्षित ने AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने लोकपाल के नाम पर इस देश में हंगामा किया. दिल्ली में लोकायुक्त मौजूद हैं, लेकिन आपके पास सबूत होने के बावजूद आप वहां क्यों नहीं गए? आपने हाई कोर्ट में चिट्ठी क्यों नहीं भेजी? केजरीवाल शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे. बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद, बीजेपी ने उनसे सबूत मांगे तो उन्होंने सिर्फ अखबार की कटिंग्स दिखाई.
10 करोड़ का मानहानि केस
#WATCH | Delhi: Congress candidate from New Delhi Assembly Constituency Sandeep Dikshit says he will file a criminal and civil defamation case against CM Atishi and AAP MP Sanjay Singh.
He says, "5-6 days ago, Delhi CM Atishi said that I am taking a huge amount of money from the… pic.twitter.com/ynLrnjKcAX
— ANI (@ANI) December 31, 2024
संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस दिन CM आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं, उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया था, इसलिए उस दिन हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए. लेकिन अब मैं उनके खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का केस करूंगा. मैं उनसे 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगूंगा. इसमें से 5 करोड़ रुपये यमुना की सफाई के लिए और 5 करोड़ रुपये दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए दान करूंगा.
चुनावी मैदान में बढ़ी गर्मी
संदीप दीक्षित के इस बयान के बाद चुनावी मैदान में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव और तेज हो गया है. आने वाले दिनों में इस विवाद के और बढ़ने की संभावना है.