'मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, अगर...', झुग्गी पर अरविंद केजरीवाल की बीजेपी को खुली चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अगले 5 सालों में दिल्ली की झुग्गियों को ध्वस्त कर झुग्गीवासियों को बेघर करेगी. साथ ही, उनकी ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना को महज दिखावा बताया.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले 5 सालों में दिल्ली की झुग्गियों को ध्वस्त कर झुग्गीवासियों को बेघर कर देगी. बीजेपी की ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी पहले आपका वोट चाहती है और चुनाव के बाद आपकी जमीन. 

झुग्गीवासियों की जरूरतों को अनदेखा करने का आरोप

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी का इरादा झुग्गीवासियों की जमीन पर कब्जा करने का है, जबकि उनकी आवासीय जरूरतों का ध्यान नहीं दिया जा रहा. आगे कहा कि बीजेपी नेताओं ने झुग्गियों में जाकर रात बिताई, लेकिन यह सिर्फ एक दिखावा था. बीजेपी अमीरों की पार्टी है, जिसे झुग्गीवासियों की कोई परवाह नहीं. 

झुग्गीवासियों को कीड़े-मकोड़े समझती है बीजेपी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी झुग्गीवासियों को कीड़े-मकोड़े समझती है. चुनाव से पहले उन्हें वोट चाहिए और चुनाव के बाद उनकी जमीन. उन्हें सिर्फ झुग्गीवासियों की जमीन से प्यार है, ना कि उनसे. 

इतना ही नहीं, केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर झुग्गीवासियों से झूठ बोलने और उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया.
कहा कि अमित शाह जी ने झुग्गीवासियों से झूठ बोला. उन्होंने कहा ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन बीजेपी का मतलब है ‘जहां झुग्गी, वहां उनके दोस्तों के मकान’. अमित शाह ने शनिवार को केजरीवाल के शीश महल के बाथरूम का जिक्र करते हुए कहा था कि वह झुग्गियों की कुल कीमत से अधिक महंगा है.

बीजेपी के वादे खोखले: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 मकान बनाए हैं. उन्होंने सवाल उठाया, "बीजेपी 2014 में सत्ता में आई. इन 11 सालों में इन्होंने केवल 4,700 मकान बनाए. दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं. अगर 10 सालों में 4,700 मकान बने हैं, तो हर झुग्गीवासी को घर देने में 1,000 साल लगेंगे. ये लोग मकान नहीं बनाना चाहते, ये झूठ बोल रहे हैं. 

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. 

calender
12 January 2025, 05:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो