'अगर PM मोदी बिरयानी खा सकते हैं तो क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान जा सकती है...' चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में कूदे तेजस्वी यादव

Tejaswi Yadav on Champions Trophy: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की है और खेल को राजनीति से अलग रखने की बात कही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 की पाकिस्तान यात्रा का हवाला देते हुए पूछा कि अगर प्रधानमंत्री पाकिस्तान जा सकते हैं तो क्रिकेट टीम टूर्नामेंट खेलने क्यों नहीं जा सकती.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tejaswi Yadav on Champions Trophy: भारत की क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न भेजने के फैसले पर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए खेलों को राजनीति से अलग रखने की बात कही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 की पाकिस्तान यात्रा का हवाला देते हुए पूछा कि अगर प्रधानमंत्री पाकिस्तान जा सकते हैं तो क्रिकेट टीम टूर्नामेंट खेलने क्यों नहीं जा सकती. इस विवाद के बीच, जहां कुछ नेता खेल को राजनीति से दूर रखने की बात कर रहे हैं, वहीं अन्य नेता पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का सख्त विरोध जता रहे हैं.

झारखंड के लिए राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल चुके तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. पाकिस्तान को भारत आना चाहिए और भारतीय खिलाड़ियों को भी वहां जाना चाहिए. यह खेल है, युद्ध नहीं. अगर प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा सकते हैं, तो इसे सही माना जाता है. लेकिन जब टीम खेलने जाती है, तो इसे गलत क्यों कहा जाता है?"

खेलों को राजनीति से दूर रखो

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 की अचानक पाकिस्तान यात्रा का संदर्भ देते हुए इसे दोहरे मापदंड का मामला बताया. उन्होंने कहा कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और यह केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा.

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद

भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार ने चैंपियंस ट्रॉफी के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है, जिसमें श्रीलंका या यूएई जैसे तटस्थ स्थानों को प्राथमिकता दी गई है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.

कीर्ति आज़ाद का कड़ा विरोध

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने तेजस्वी यादव के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वे आतंकवाद फैलाते हैं और हम उनके साथ खेलकर उनकी मदद नहीं कर सकते. गलती और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती."

आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी इंडियन टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब एशिया कप का आयोजन वहां हुआ था. 2012-13 में दोनों टीमों ने भारत में एक द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. इसके बाद से दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने हुई हैं. राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध ठप पड़े हुए हैं.

calender
29 November 2024, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो