score Card

'इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे, डरो मत...' मुद्रा योजना के लाभार्थी से PM मोदी ने क्यों कही ये बात?

प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर लाभार्थियों से मुलाकात की और उनके अनुभव सुने. उन्होंने बताया कि इस योजना ने लाखों लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की और खासकर महिलाओं को सशक्त किया. कई लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा की, जिनमें से एक महिला ने मुद्रा लोन से अपना जीवन बदलने का अनुभव बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर इस योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने 'एक्स' (X) पर लिखा- मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था. लाभार्थियों ने इस योजना से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में रोचक जानकारी साझा की. मुद्रा योजना ने ना सिर्फ लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की, बल्कि उनके सपनों को साकार करने का एक अहम जरिया भी बनी है.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि मुद्रा योजना ने भारत के लोगों को सशक्त बनाने का काम किया है और ये दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है! पीएम मोदी के मुताबिक, इस योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये बिना किसी गारंटी के लोगों को दिए गए, जिससे जीवन स्तर में सुधार आया और खासकर महिलाएं इस योजना से सबसे ज्यादा लाभान्वित हुई.

नौजवानों के लिए अवसर का रास्ता

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि ये योजना मोदी के लिए नहीं है, बल्कि देश के नौजवानों के लिए है. उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से बहुत से लोग जो पहले वित्तीय सहायता से वंचित थे, अब खुद का व्यवसाय स्थापित करने में सक्षम हुए हैं. ये भी कहा कि हमारे देश में बहुत कम लोग जानते हैं कि किस तरह से चुपचाप एक क्रांति हो रही है.

लाभार्थियों के अनुभव

इस मुलाकात के दौरान, कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. एक लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन मिलने के बाद उसने पेट्रोल पंप शुरू किया और अब उसे बहुत फायदा हो रहा है. जब पीएम मोदी ने उससे उसकी आय के बारे में पूछा, तो वो झिझकते हुए बोले कि वित्त मंत्री मेरे पास बैठे हैं, मुझे बता दें कि इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे.

एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि मुद्रा लोन से उसने अपना बिजनेस सेट-अप किया और घर भी खरीदा. पहले उसका सालाना टर्नओवर 12 लाख रुपये था, जो अब बढ़कर 50 लाख रुपये हो चुका है. इस सफलता के लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. एक और लाभार्थी ने कहा कि पहले वो हर महीने 20 हजार रुपये कमाते थे, लेकिन अब उनकी आय दोगुनी हो गई है.

एक लाभार्थी की प्रेरणादायक कहानी

एक महिला लाभार्थी ने बताया कि वो बहुत गरीब थी और मुद्रा योजना से मिलने वाले लोन से उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उन्होंने ये भी बताया कि वो पहली बार दिल्ली आई और पहली बार फ्लाइट में बैठी. वो अब हर महीने 60 हजार रुपये कमा रही हैं. पीएम मोदी ने उनकी सफलता की सराहना की और उन्हें बधाई दी.

calender
08 April 2025, 12:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag