score Card

'भारत ने ही हिंदू मरवाए', खालिस्तानी पन्नू का उकसाऊ बयान, पाकिस्तान को दिया समर्थन

खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विवादित बयान दिया है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए पहलगाम में हिंदुओं की हत्या करवाई. पन्नू ने पाकिस्तान को समर्थन भी दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. हाल ही में आज़ाद डिजिटल को दिए गए इंटरव्यू में पन्नू ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि वह भारत को पाकिस्तान पर हमला नहीं करने देगा. पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि भारतीय सेना पंजाब को पार कर पाकिस्तान तक नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि "पाकिस्तान का नाम ही पाक है."

पन्नू ने अपने बयान में दावा किया कि यह 1965 या 1971 नहीं, बल्कि 2025 है और आज सिख पाकिस्तान को बेहतर समझते हैं. उसने पाकिस्तान की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सिख समुदाय पूरी तरह पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा. हालांकि, उसने पाकिस्तान की सरकार और जनता से खालिस्तान को मान्यता देने की भी शर्त रखी.

खालिस्तानी पन्नू का उकसाऊ बयान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में पहले से ही तनाव है. इस हमले को लेकर पन्नू ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि "जो पहलगाम में हुआ, वो हिंदुओं का नरसंहार था और इसके पीछे भारत सरकार की राजनीति है." उसने यह भी आरोप लगाया कि यह हत्याएं भारत सरकार ने चुनावी लाभ और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने के लिए करवाईं.

पाकिस्तान को दिया समर्थन

पन्नू ने कहा, "जो पहलगाम में हुआ, उसका कारण राजनीतिक है, वोटों की राजनीति है. चुनाव जीतने और पाकिस्तान को आतंकवादी देश साबित करने की साजिश के तहत अपने ही हिंदू नागरिकों की हत्या की गई." उसने यह भी जोड़ा कि सिख समुदाय वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान का समर्थन करेगा ताकि भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग न कर सके.

भारतीय सेना को पंजाब से रोकने की बात

यह पहली बार नहीं है जब पन्नू ने भारत के खिलाफ ज़हर उगला हो. इससे पहले भी वह अयोध्या मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर हमले की धमकी दे चुका है. इसके अलावा, खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भी उसने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. पन्नू के इस बयान के बाद भारत में रोष व्याप्त है और सुरक्षा एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुए हैं. उसकी भारत विरोधी गतिविधियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और इंटरपोल द्वारा उस पर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है.

calender
28 April 2025, 01:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag