'तमिलनाडु से ज्यादा पश्चिम बंगाल में महंगाई', एक काप चाय की कीमत पर बोले पी चिदंबरम

Chidambaram on Inflation: एयरपोर्ट पर चाय और पानी जैसी जरूरी चीजों की आसमानी कीमतें अक्सर चर्चा बटोरती हैं. कई बार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग हवाई अड्डों पर असामान्य कीमतों को लेकर सवाल उठाते हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी हाल ही में इस तरह का एक मुद्दा उठाया है. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कोलकाता के अपने हालिया अनुभव को शेयर किया है, जिसमें उन्हें चाय के लिए 340 रुपये का भुगतान करना पड़ गया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Chidambaram on Inflation: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने महंगाई को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने महंगाई की तुलना एयरपोर्ट पर मिलने वाली चाय से की है और बताया है कि पश्चिम बंगाल में महंगाई तमिलनाडु से ज्यादा है.

पी चिदंबरम ने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की कीमत देखकर आश्चर्य जताया. उन्होंने लिखा कि कोलकाता एयरपोर्ट पर 'द कॉफी बीन एंड टी लीफ' नामक रेस्तरां में उन्होंने एक साधारण चाय के लिए 340 रुपये चुकाए. 

चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय की कीमत की याद

चिदंबरम ने कोलकाता एयरपोर्ट पर चाय की इस कीमत को देखकर चेन्नई एयरपोर्ट पर कुछ साल पहले की चाय की कीमत की याद दिलाई. उन्होंने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय ऐसी चाय के लिए 80 रुपये लिए गए थे. इससे स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में महंगाई तमिलनाडु की तुलना में ज्यादा है.

एयरपोर्ट पर वस्तुओं की कीमतों पर चर्चा

पी चिदंबरम ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि जब उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय की कीमत को लेकर ट्वीट किया था, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस पर ध्यान देकर सुधारात्मक कदम उठाए थे.  चिदंबरम की इस पोस्ट ने एयरपोर्ट पर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों को लेकर फिर से चर्चा शुरू कर दी है. एयरपोर्ट्स पर आमतौर पर वस्तुओं की कीमतें नियमित स्थानों की तुलना में अधिक होती हैं, और यह पहला मामला नहीं है जब ऐसी कीमतों को लेकर सवाल उठे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

पी चिदंबरम का यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को अब तक करीब 98,000 बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट्स भी आ चुके हैं.

calender
14 September 2024, 07:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो