'विकास की नई गाथा लिख रहा कश्मीर', सोनमर्ग में बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पीएम मोदी ने 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. यह सुरंग पर्यटकों के लिए पूरे साल सोनमर्ग पहुंचने का रास्ता खोलेगी. इस सुरंग के निर्माण में 2,716.90 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यहां की बर्फ और खूबसूरत पहाड़ियां देखकर दिल खुशी से भर जाता है. दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने यहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, और इन्हें देखकर मुझे यहां आने की और ज्यादा इच्छा हुई."

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है. प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो रही है, वहीं उत्तर भारत में लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्योहार मनाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी को इन त्योहारों की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मौसम सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों के लिए नए अवसर लेकर आया है. लोग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में आकर स्थानीय मेहमाननवाजी का आनंद ले रहे हैं.

विकास की नई गाथा लिख रहा कश्मीर

पीएम मोदी ने कहा कि वे एक सेवक के रूप में बड़ी सौगात लेकर आए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने जम्मू में रेल डिवीजन का शिलान्यास किया था, और अब सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया. यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की बहुत पुरानी मांग थी. उन्होंने कहा, "मोदी है, वादा करता है, तो निभाता है. यह सुरंग हमारे सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुई है."

सोनमर्ग में बोले पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि अब सोनमर्ग की सर्दियों में भी कनेक्टिविटी बनी रहेगी. इस सुरंग से यहां का पर्यटन बढ़ेगा. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में रेल और सड़क कनेक्टिविटी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कश्मीर वादी भी रेल से जुड़ जाएगी, जो यहां के लोगों के लिए एक बड़ी खुशी की बात है.

सोनमर्ग में उद्घाटन के दौरान बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले हैं, और आने वाले समय में 3 करोड़ और घर बनाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर अब टनल, ऊंचे पुलों और रोप-वे का हब बनता जा रहा है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची टनल और रेल-रोड ब्रिज बन रहे हैं.

सोनमर्ग में पीएम मोदी का बड़ा बयान

उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म क्षेत्र ने बहुत तरक्की की है. बेहतर कनेक्टिविटी के कारण अब ऐसे इलाकों में भी टूरिस्ट पहुंच पा रहे हैं, जो पहले अनछुए थे. 2024 में जम्मू-कश्मीर में 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आए हैं, और सोनमर्ग में भी टूरिस्टों की संख्या 6 गुना बढ़ी है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई दिशा में बढ़ रहा है. पहले की कठिनाइयों को पीछे छोड़कर कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग बनने की ओर बढ़ रहा है.

calender
13 January 2025, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो