'कुछ दिनों में स्टेज पर पीएम मोदी के आंसू ना निकल आएं...' रहुल ने कर्नाटक में कसा तंज

देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है. अब हाल में कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है और कहा कि इन दिनों पीएम मोदी अपने भाषणों के दौरान काफी घबराए हुए नजर आते हैं और ऐसी संभावना है कि वह मंच पर आंसू बहा सकते हैं.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है. अब हाल में कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है और कहा कि इन दिनों पीएम मोदी अपने भाषणों के दौरान काफी घबराए हुए नजर आते हैं और ऐसी संभावना है कि वह मंच पर आंसू बहा सकते हैं.

राहुल ने पीएम पर कसा तंज

राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "इन दिनों नरेंद्र मोदी अपने भाषणों के दौरान बहुत घबराए हुए रहते हैं. हो सकता है कि कुछ दिनों में वह मंच पर आंसू बहा दें." वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पिछले दस वर्षों में गरीबों से पैसा छीन लिया है. उन्होंने देश के 22 लोगों को उतनी संपत्ति दे दी जितनी देश के 70 करोड़ लोगों के पास है. भारत में ऐसे 1 फीसदी लोग हैं" जो 40 फीसदी संपत्ति पर कब्जा करते हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई को खत्म करके आपको भागीदारी देगी, जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम भारत की गरीब जनता को देंगे". 

कर्नाटक की इन सीटों पर हो रहे चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. भाजपा के साथ गठबंधन में जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी मांड्या, हासन और कोलार सीटों से चुनाव लड़ रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जद-एस ने मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और गठबंधन हार गया. भाजपा ने रिकॉर्ड 25 सीटें जीती थीं. कांग्रेस और जेडीएस ने सिर्फ एक-एक सीट जीती. लोकसभा चुनाव 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

calender
26 April 2024, 04:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो