PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को दिया 17 लाख का हीरा, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडन को एक खास तोहफा दिया. यह गिफ्ट 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली हीरा था, जिसकी कीमत 20,000 डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. यह हीरा फर्स्ट लेडी को मिले सबसे महंगे तोहफों में से एक है.  

calender

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से हर साल एक रिपोर्ट जारी किया जाता है. इस रिपोर्ट में  उन तोहफों की जानकारी होती है जो बीते एक साल में
अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार को विदेशी लीडर्स की तरफ से मिलते हैं. इस रिपोर्ट में एक खास तोहफा सामने आया है, जो राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडन को मिला था.

यह तोहफा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था जो  7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली हीरा था. इस हीरे की कीमत 20,000 डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपये है. यह हीरा जिल बाइडन को मिला सबसे महंगा तोहफा था और इसका इको-फ्रेंडली होना इसे और भी खास बनाता है.

क्या है इस हीरे की खासियत?

7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली हीरा की खास बात यह थी कि इसे लैब में तैयार किया गया था. इस हीरे को बनाने में सोलर और विंड एनर्जी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे इसका पर्यावरणीय प्रभाव न्यूनतम था. इसे सोलर और विंड एनर्जी के इस्तेमाल से बनाया गया, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हीरे के प्रति कैरेट पर केवल 0.028 कार्बन का उत्सर्जन हुआ है, जो नेचुरल डायमंड की तुलना में काफी कम है.  इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट से प्रमाणित यह हीरा नेचुरल डायमंड जैसी चमक और सुंदरता के लिए खास है. इसकी डिजाइन को सिंपल और क्लासिक रखा गया है.  

कश्मीरी पेपर से बना खास बॉक्स

इस हीरे को रखने के लिए पीएम मोदी ने कश्मीरी कारीगरों द्वारा बनाया गया खास पेपर बॉक्स बनवाया. इसे कार-ए-कलमदानी नाम के मशहूर कश्मीरी पेपर से तैयार किया गया. यह बॉक्स सिल्वर कलर का था, जिसके ऊपर शीशा लगा हुआ था, ताकि हीरा आसानी से नजर आ सके.

सबसे महंगा तोहफा बना सुर्खियों का केंद्र

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिल बाइडन को प्रधानमंत्री मोदी का यह तोहफा 2023 में विदेशी नेताओं से मिले तोहफों में सबसे महंगा था. इसे वाइट हाउस के डिस्प्ले में रखा जाएगा. फर्स्ट लेडी को यह तोहफा खरीदने के लिए इसकी कीमत चुकानी होगी.

इको-फ्रेंडली और टिकाऊ तोहफा

पीएम मोदी का यह तोहफा न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि भारत की कारीगरी और सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है. इस इको-फ्रेंडली हीरे की चमक और सादगी इसे बेहद खास और यादगार बनाती है. First Updated : Saturday, 04 January 2025