मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह का अपमान किया, पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के बाद BJP पर भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Manmohan Singh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मनमोहन सिंह सर्वोच्च सम्मान और स्थायी स्मारक के हकदार थे. राहुल गांधी ने निगम बोध घाट पर किए गए अंतिम संस्कार को उनके योगदान और प्रतिष्ठा के साथ न्याय के खिलाफ बताया.

calender

Rahul Gandhi on Manmohan Singh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सिंह का अपमान किया है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के पहले सिख प्रधानमंत्री और आर्थिक सुधारों के लिए प्रसिद्ध मनमोहन सिंह को सर्वोच्च सम्मान और स्मारक का हकदार माना जाना चाहिए था.

राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर करना उनके योगदान और प्रतिष्ठा के साथ न्याय नहीं करता. कांग्रेस ने मांग की थी कि उनका अंतिम संस्कार ऐसी जगह किया जाए जहां उनकी स्मृति को स्थायी रूप से सम्मानित किया जा सके.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया अपमान का आरोप

राहुल गांधी ने कहा, "वर्तमान सरकार ने निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार करके डॉ. मनमोहन सिंह जी का अपमान किया है." उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह देश के "सर्वोच्च सम्मान" और एक प्रतिष्ठित स्मारक के हकदार थे. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों पर किया गया है, ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके.

जयराम रमेश ने भी केंद्र पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "यह समझ से परे है कि सरकार ने उनके अंतिम संस्कार के लिए एक ऐसा स्थान क्यों नहीं चुना, जो उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा और उपलब्धियों के अनुरूप हो. यह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक है."

सरकार ने स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का दिया आश्वासन

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सिंह के परिवार को आश्वासन दिया कि स्मारक के लिए उचित स्थान बाद में आवंटित किया जाएगा.

92 वर्ष की आयु में हुआ निधन

डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे. शनिवार को निगम बोध घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. First Updated : Saturday, 28 December 2024