मोदी अब भारत में ही नहीं, ग्लोबल लीडर में भी सबसे ऊंचे..., चंद्रबाबू नायडू ने क्यों की पीएम की तारीफ

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेतृत्व में भारत को आगे बढ़ाया. उनके नेतृत्व में भारत और समृद्ध होगा. हम सभी को उन पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में हमने (TDP, जन सेना और BJP) एक साथ चुनाव लड़ा और लोगों ने रिकॉर्ड फैसला दिया. हमारा स्ट्राइक रेट 93 प्रतिशत था.

calender

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम मोदी विकास को बढ़ावा देते हैं. मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं. नायडू ने कहा कि पीएम मोदी अब सिर्फ एक भारतीय नेता नहीं हैं, बल्कि एक ग्लोबल लीडर हैं. वह सभी वैश्विक नेताओं की तुलना में बहुत ऊंचे स्थान पर हैं. नायडू का बयान ऐसे समय पर आया है, जब बिहार में लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन का हिस्सा बनने का ऑफर दिया है.  

दरअसल, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन का हिस्सा बनने का ऑफर देकर एक दांव चला है. हालांकि, नीतीश कुमार ने लालू यादव के इस ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो बार पहले साथ जाकर हम गलती कर चुके हैं. इस बार कोई गलती नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार है, लेकिन इस बार बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में पीएम मोदी को नायडू और नीतीश कुमार का साथ जरूरी है. टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं, तो वहीं जेडीयू के पास 12 सांसद हैं. 

पीएम मोदी ने नेतृत्व में भारत और समृद्ध होगा- CM नायडू

सीएम नायडू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेतृत्व में भारत को आगे बढ़ाया. उनके नेतृत्व में भारत और समृद्ध होगा. हम सभी को उन पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में हमने (TDP, जन सेना और BJP) एक साथ चुनाव लड़ा और लोगों ने रिकॉर्ड फैसला दिया. हमारा स्ट्राइक रेट 93 प्रतिशत था.

नायडू ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में 164 सीटों पर जीत हासिल की और लोकसभा चुनाव 21 सीटों पर कब्जा किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह गठबंधन जारी रहेगा. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए की जीत केवल पीएम मोदी के करिश्मे के कारण हुई. लोग हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं क्योंकि वह राष्ट्र के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

भारत दुनिया की पहली या दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- नायडू

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विकास, सुधार और सुशासन जैसे नारों के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं. सीएम नायडू ने पीएम किसान निधि, मेक-इन-इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पहली या दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

पीएम मोदी ने बुधवार को कहा, 'आप सभी के आशीर्वाद से, 60 साल के अंतराल के बाद, देश में तीसरी बार कोई सरकार चुनी गई है और सरकार बनने के बाद ये मेरा पहला आधिकारिक कार्यक्रम है.' उन्होंने कहा, 'आपने जो भव्य स्वागत और सम्मान दिया है, जिस तरह से लोगों ने पूरी यात्रा के दौरान आशीर्वाद दिया, वो दिल को छू लेने वाला था.' पीएम मोदी ने कहा, 'भविष्य में विशाखापट्टनम दुनिया के उन कुछ शहरों में से एक होगा, जहां बड़े पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. यह ग्रीन हाइड्रोजन हब रोजगार के कई अवसर पैदा करेगा.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आंध्र प्रदेश अपनी इनोवेटिव स्पिरिट के कारण आईटी और टेक्नोलॉजी का एक प्रमुख केंद्र है. अब समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश नई और भविष्य की टेक्नोलॉजी का केंद्र बने. हमें उभरती हुई टेक्नोलॉजी, जैसे ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए, जो भविष्य का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है.'

 

पीएम ने रखी नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तौर पर कृष्णापटनम औद्योगिक हब का शुभारंभ किया. यह 1,518 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जो पहले चरण में 2,500 एकड़ भूमि पर बनेगा. इससे 50 हजार लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है.नरेंद्र मोदी ने नक्कापल्ली में 1,877 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की भी वर्चुअली आधारशिला रखी. 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ लैंड पर बनने वाले बल्क ड्रग पार्क से 54 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. First Updated : Thursday, 09 January 2025