'मुस्कान ने सौरभ के सीने पर बैठकर घोंपा चाकू', सौरभ राजपूत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानें जांच में क्या-क्या आया सामने

मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रिपोट्स में दावा किया गया है कि साहिल शुक्ला ने मुस्कान रस्तोगी को सौरभ की छाती पर बैठकर तीन बार सीने में चाकू घोंपने को कहा, जब वह ऐसा नहीं कर पाई तो वह रसोई से चाकू लेकर आया और मुस्कान को बताया कि कैसे चाकू घोंपना है. उधर, सौरभ के परिवार ने मुस्कान और साहिल पर तंत्र-मंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. वैसे ही हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की जघन्य हत्या में अब नया खुलासा हुआ है. रिपोर्टस में दावा किया गया है कि साहिल शुक्ला ने मुस्कान रस्तोगी को सौरभ की छाती पर बैठकर तीन बार सीने में चाकू घोंपने को कहा. पहली बार में जब वह ऐसा नहीं कर पाई तो साहिल ने खुद करके दिखाया. साहिल की बातों में आकर मुस्कान ने सौरभ के सीने में बेरहमी से खंजर उतार दिया और उसका दिल निकलकर बाहर आ गया. 

साहिल ने पकड़ा हाथ पकड़कर चाकू घोंपा

पुलिस ने बताया कि जब मुस्कान चाकू का इस्तेमाल करने के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकी, तो साहिल ने उसका हाथ पकड़ लिया और बेहोश सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपने को कहा. साहिल ने कहा कि अगर वह सौरभ को मार देगी, तभी नई जिंदगी शुरू कर पाएगी. पुलिस ने मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को मंगलवार को सीमेंट से भरे ड्रम में शव मिलने के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया था. 

सीमेंट से खराब हुआ शरीर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ राजपूत की गर्दन कटी हुई, पैर कटे हुए और धड़ के टुकड़े मिले हैं. पोस्टमार्टम में शामिल डॉक्टरों ने बताया कि राजपूत की हत्या विशेष रूप से परेशान करने वाली थी, और कहा कि सीमेंट ने शरीर को गंभीर रूप से खराब कर दिया. हत्यारों ने उस पर चाकू से बहुत जोर से वार किया था. 

पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे

एक डॉक्टर ने बताया कि दिल पर इतनी जोर से वार किया गया कि चाकू अंदर तक घुस गया और दिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पैर पीछे की ओर मुड़ गए थे, इस हद तक अकड़ गए थे कि उन्हें सीधा नहीं किया जा सका और शरीर के टुकड़े हो गए थे. गर्दन धड़ से अलग थी. हाथ कलाइयों से कटे हुए थे और धड़ अलग हो गया था. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है.

साहिल ने मुस्कान को डराया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि साहिल ने मुस्कान को उसके पति की हत्या करने के लिए कहा. मुस्कान ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि साहिल ने कहा था कि 'तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम नई जिंदगी शुरू कर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले उसने मुस्कान को सौरभ की छाती पर बैठाया.फिर वह रसोई से एक चाकू लाया, उसे दिखाया कि इसे कैसे चलाना है और उसे सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपने का कहा. जब मुस्कान चाकू चलाने में असमर्थ हो गई, तो साहिल ने उसका हाथ पकड़ा और बेहोश सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपने को कहा. 

परिवार ने किया तंत्र-मंत्र करने का दावा

मामले में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र में शामिल होने के दावों के बारे में पूछे जाने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जवाब दिया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सौरभ राजपूत के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र का हाथ है. राजपूत की मां रेणु देवी ने कहा कि मुस्कान और साहिल दोनों ही तंत्र-मंत्र में करते थे. उन्होंने तांत्रिक क्रिया करके मेरे बेटे को मार डाला. 

क्या बोले मुस्कान के परिजन?

सौरभ के ससुराल वालों कविता और प्रमोद रस्तोगी ने आरोप लगाया कि साहिल ने ही उनकी बेटी मुस्कान को तांत्रिक अनुष्ठानों में विश्वास दिलाकर उसे 'बंदी' बना रखा था. उन्होंने दावा किया कि उसने मुस्कान को उसकी छह साल की बेटी से भी अलग रखा था

सौरभ राजपूत को कथित तौर पर 4 मार्च को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर मार डाला, उसके शव के टुकड़े करके उसे सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान सौरभ के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे.

calender
22 March 2025, 01:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो