'मेरे घुटने में चोट लगी..', कांग्रेस प्रमुख खरगे ने BJP सांसद पर लगाया धक्का देने का आरोप
Mallikarjun Kharge: संसद परिसर में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया क विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनके घुटने में चोट लग गई. खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में ये आरोप लगाए और घटना की जांच की मांग की.
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि संसद परिसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनके घुटने में चोट लग गई. खरगे ने इसे न केवल उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमला बताया, बल्कि इसे राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी हमला करार दिया.
घटना के बाद खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की. इस घटना को लेकर दोनों दलों के बीच तनातनी और बढ़ गई है.
My letter to the Hon’ble @loksabhaspeaker urging to order an inquiry into the incident which is an assault not just on me personally, but on the Leader of the Opposition, Rajya Sabha and the Congress President. pic.twitter.com/gmILQdIDYW
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 19, 2024
खरगे का आरोप
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पत्र में लिखा कि डॉ. अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान जब वह मकर द्वार पहुंचे, तो भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया. उन्होंने कहा, "मैंने संतुलन खो दिया और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर हो गया. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिनका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है." खरगे ने बताया कि कांग्रेस सांसदों ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और बड़ी मुश्किल से उन्होंने सहयोगियों की मदद से सुबह 11 बजे सदन में प्रवेश किया.
'यह सिर्फ व्यक्तिगत हमला नहीं': खरगे
खरगे ने अपने पत्र में जोर देकर कहा कि यह सिर्फ उनके ऊपर हमला नहीं है, बल्कि यह राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी हमला है. उन्होंने स्पीकर से इस घटना की तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया.
राहुल गांधी पर भी लगे आरोप
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोटें आईं. भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिससे यह घटना हुई. हालांकि, राहुल गांधी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को धक्का दिया और संसद के गेट पर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की.
संसद परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा
संसद परिसर में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए. खरगे ने भाजपा सांसदों पर मोटी छड़ियों पर तख्तियां लटकाकर विरोध को हिंसक बनाने का आरोप लगाया. खरगे ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा सांसद तख्तियों और मोटे डंडों से लैस थे और इंडिया अलायंस के सांसदों के शांतिपूर्ण विरोध को रोकने के लिए धक्का-मुक्की की."